AI ने सजेस्ट की बॉलीवुड की 7 सबसे बड़ी फिल्में

5 Min Read

दोस्तों वैसे तो हर तरफ आजकल एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर है और हर एक शख्स इस चीज का इस्तेमाल कर Entertain होने का या पैसे कमाने का मौका तलाश कर रहा है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस एआई का यूज अपनी नॉलेज को गेन करने के लिए कर रहे हैं यानी कि अपनी ज्ञान को बढ़ाने के लिए कर रहे हैं ऐसे ही एक न्यूज़ एजेंसी वेबसाइट ने एआई का एक मशहूर टूल CHATGPT का इस्तेमाल अपने एक सर्वे के लिए किया | जो सर्वे उसने किया कि बॉलीवुड की 7 सबसे बड़ी फिल्म कौन सी है, रिलीज के आधार पर किसी फिल्म को बढ़ा या छोटा नहीं कहां जा सकता क्योंकि हर फिल्म अपने अलग जमाने में रिलीज की गई थी और कलेक्शन के आधार पर भी किसी फिल्म को बड़ा या छोटा नहीं कहा जा सकता क्योंकि हर जमाने मैं टिकट कलेक्शन का रेट अलग होता है 

जब यही सवाल CHATGPT से पूछा गया तो उसने बहुत हैरान कर देने वाला जवाब दिया उसने ना सिर्फ सबसे बड़ी फिल्में के बारे में बताया बल्कि एक पूरी लिस्ट बना कर दी। बॉलीवुड की 7 सबसे बड़ी फिल्म्स के बारे मैं, तो आइए आज हम इसी लिस्ट के बारे में बताते है।

पहले जानते है के CHAT GPT क्या है ?

आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि यह CHATGPT एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल आखरी क्या है ?

CHATGPT एक एआई टूल है जो टेक्स्ट फॉर्म में यूज़र के सभी सवालों का जवाब देता है इससे आप किसी भी किस्म का सवाल कर सकते है या किसी भी फील्ड से रिलेटेड सवाल पूछ सकते हैं और ये टैक्स फॉर्म में उसका जवाब देता है पहले यह सर्विस टोटली फ्री थी पर अब इसके लिए टोकन नाम की एक करेंसी बनाई गई हैं यह जिसमें CHAT GPT वेबसाइट पर जाकर आपको टोकन खरीदना होते है और जितने टोकन आपने ख़रीदे हैं उसके हिसाब से आप CHAT GPT से अपना सवाल पूछ कर अपने लिए जवाब तलाश कर सकते हैं बहुत से लोग इससे प्रोग्रामिंग कराते हैं कई लोग वेबसाइट डिजाइनिंग कराते हैं कई लोग YOUTUBE के लिए स्क्रिप्ट तैयार करवाते हैं यह हर किस्म की इंफॉर्मेशन देने के लिए प्रोग्राम किया गया है.

CHAT GPT ने जो लिस्ट तैयार कर कर दी है वो इस प्रकार हैं

#1 : “शोले” (1975) –1975 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था शोले इस उनको अब तक की सबसे अच्छी फिल्मों में काउंट किया जाता है इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अमजद खान ने काम किया था इसके अलावा और कई भी बड़े एक्ट्रेस थे जिन्होंने इस फिल्म में काम किया था जैसे संजीव कुमार और ए के हंगल। अमजद खान के लिए यह फिल्म एक तरह से मील का पत्थर थी अमजद खान को इस फिल्म से एक कुख्यात विलन की पहचान मिली थी जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो कहा जाता है इसने कई रिकॉर्ड कायम किए थे यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी इसे अब तक की सबसे बेहतरीन भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया गया है लोगो को न सिर्फ इसकी कहानी पसंद आई थी बल्कि इस फिल्म के डायलॉग और गाने भी काफी लोकप्रिय हुए थे इसमें कुछ किरदार ऐसे भी थे जिन्हें लोगों ने वर्षों तक याद रखा जैसे असरानी का जेलर वाला किरदार और जगदीप का सुरमा भोपाली वाला किरदार, यह दोनों किरदार लोगों के दिलों में कई सालो तक छाए रहे थे इसी वजह से इस फिल्म को अभी तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में सबसे पहले नंबर पर रखा गया है.

#2  : “मुगल-ए-आजम” (1960) – दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर की फिल्म मुग़ल-ए-आज़म को Classic  फिल्म कहा जाता है यह 1960 में रिलीज हुई थी और उस वक्त ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों का दौर था लेकिन जब इस फिल्म की रिलीज का वक्त आया था तब कलर मूवीस का दौरा आ  गया था तो इस फिल्म के एक गाने को कलर में दोबारा शूट किया गया था कहा जाता है कि उस जमाने में इस फिल्म का बजट 1.5 करोड़ था इस फिल्म के डायरेक्टर के आसिफ हर कीमत पर इस फिल्म को बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने इतनी बड़ी रकम लगाने का जोखिम उठाया और अपना सब कुछ दांव  पर लगाकर इस फिल्म की शूटिंग को कंप्लीट किया हालांकि इसमें काफी वक्त लगा लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो हर जगह छा गई.

#3   : “लगान” (2001) – 2001 में आई फिल्म लगान एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी जिसे आशुतोष गोवारीकर ने निर्देशित यानी डायरेक्ट किया था इसमें आमिर खान मुख्य किरदार के तौर पर थे यह फिर क्रिकेट पर बेस्ड थी इस फिल्म मैं ब्रिटिश इंडिया के एक गांव की कहानी दिखाई गई थी जिसके लोग अपना लगान माफ करवाना चाहते थे तो अंग्रेज उनके सामने शर्त रखते हैं कि अगर तुम क्रिकेट में हमें हरा दोगे तो हम तुम्हारा लगान माफ कर देंगे लेकिन अगर तुम हार गए तो तुम्हें 2 गुना लगान देना पड़ेगा इसी क्रिकेट मैच पर इस फिल्म की कहानी को रचा बसा गया था इस फिल्म के गाने भी बहुत अच्छे थे और स्क्रीनप्ले भी बहुत अच्छा था उस जमाने में इस फिल्म ने कई अवार्ड जीते थे

#4    : “मदर इंडिया” (1957) – वैसे तो मां के संघर्षों पर कई फिल्में बनी है जिसमें मां के संघर्षों वह बलिदान को दिखाया गया है लेकिन 1957 में महबूब खान द्वारा निर्देशित फिल्म मदर इंडिया 1 मील के पत्थर की तरह है इस इस फिल्म में एक ग्रामीण भारत में रहने वाली एक माँ के संघर्षों और बलिदान की कहानी को खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. वैसे तो मदर इंडिया फिल्म की कहानी भी अच्छी थी और गाने भी काफी अच्छे थे यह एक ब्लैक एंड वाइट मूवी थी यह भारत की ऐसी पहली फिल्म थी जिसे ऑस्कर अवार्ड के लिए भेजा गया था हालांकि यह अवार्ड जीत नहीं पाई थी लेकिन इसने क्रिटिक्स का दिल जीता था. मदर इंडिया को आज भी भारत की क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है

#5 : “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” (1995) – पांचवे नंबर पर जो फिल्म है उसने तो भारतीय सिनेमा इतिहास में इतिहास ही रच दिया था. शाहरुख खान और काजोल अभिनीत फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ने इतिहास रचा था इसे मराठा मंदिर में 1000 से ज्यादा हफ्ते तक आपने सिनेमा हॉल में चलाया और जब यह फिल्म रिलीज हुई थी उस वक़्त इसने कई इतिहास रचे थे इसने हॉलीवुड सिनेमा में बॉलीवुड मूवीस के लिए डॉलर कमाने की रहा खोल दी थी. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने भारतीय सिनेमा पर काफी गहरी छाप छोड़ी है इसकी कहानी और गाने लोगों को इतनी पसंद आए कि वह उस वक़्त होने वाली हर शादी में इसी फिल्म के गाने बजा करते थे.

#6  : “3 इडियट्स” (2009) – दोस्तों वैसे तो हमारे एजुकेशन सिस्टम पर काफी सारी फिल्में बनी है लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है जिसने न सिर्फ स्टूडेंट्स पर बल्कि पूरे एजुकेशन सिस्टम पर ही सवाल उठा दिया था और कई स्टूडेंट्स पर ऐसी गहरी छाप छोड़ दी थी कि उन्होंने अपने सोचने का और पढ़ने का तरीका ही बदल दिया था जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं फिल्म 3 Idiots के बारे में जिसने हमारे एजुकेशन सिस्टम पर काफी सारे सवाल खड़े किए थे और काफी सारी कमियों को बाहर निकाला था इस फिल्म में सारे स्टूडेंट्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि उनका जो पढ़ने का तरीका है क्या वह सही है या गलत. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में आमिर खान ने स्टूडेंट बनकर कॉलेज के प्रेशर और चैलेंज पर बात की थी जो काफी सराहनीय था.

#7   : “रंग दे बसंती” (2006) –इस टेस्ट में आखिरी और सबसे एहम फिल्म है रंग दे बसंती। रंग दे बसंती आमिर खान की यह तीसरी फिल्म में जो इस लिस्ट में शामिल हुई है.  2006 में जब रंग दे बसंती रिलीज हुई थी तो उसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी बल्कि क्रिटिक्स का भी दिल जीत लिया था इस फिल्म को “बेस्ट पॉपुलर फिल्म” का नेशनल अवार्ड भी मिला था और इसको “बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज” के लिए बाफ्टा मैं नॉमिनेशन भी मिला था इतना ही भारत की तरफ से इस फिल्म को “ऑस्कर” और “गोल्डन ग्लोब अवार्ड” के लिए भी भेजा गया था.

दोस्तों यह तो वह लिस्ट थी जो एआई ने बनाई थी इस लिस्ट में अगर कोई ऐसी फिल्म है जो इसमें शामिल नहीं हैं और आप चाहते थे कि वह इस लिस्ट मैं शामिल हो तो हमें कमेंट में उसका नाम जरूर बताइए

हमारा यह ब्लॉक अगर आपको अच्छा लगा हो तो हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूलें धन्यवाद

Leave a Comment